देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या गुरुवार को 73 लाख के पार पहुंच गई। कोरोना के दैनिक मामलों में कुछ दिनों तक गिरावट देखी गई, लेकिन एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों में आज गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 680 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना के 67,708 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि कल संक्रमितों के 63,509 नए मामले सामने आए।
लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो अब 63 लाख से अधिक हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 67,708 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
वहीं, इस दौरान 680 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 73,07,098 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और वह बढ़कर 63,83,442 पर पहुंच गया है।
कोरोना से सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के बीच का अंतर बढ़ रहा है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 है। दूसरी तरफ, इस वायरस से अब तक 1,11,266 लोगों की मौत हुई है।