देश में कोरोना मरीजो की संख्या 66,85,083 पहुची अब तक 1,03,569 लोगों की हो चुकी मौत : केंद्र सरकार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में होने वाली दैनिक बढ़ोतरी में गिरावट देखी जा रही है। ये इस बात का संकेत है कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सही दिशा में कदम उठा रहा है। हालांकि, कोरोना के कुल मामले बढ़ रहे हैं। अभी तक देश में 66 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इसी बीच पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 61,267 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार की तुलना में नए मामलों में काफी गिरावट आई है। वहीं 804 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 66 लाख के पार पहुंच गई है। देश में वर्तमान में कोविड के कुल मामले 66,85,083 हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,19,023 है जबकि 56,62,491 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे देश छोड़कर चले गए हैं। इसके अलावा वायरस के कारण कुल 1,03,569 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं सामने आए कोरोना के नए मामले और मौत के आंकड़े में सोमवार की तुलना में काफी गिरावट आई है। सोमवार को वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए थे। वहीं वायरस के कारण 940 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा सक्रिय मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

इससे पहले रविवार को 75,829 नए ममाले आए थे। वहीं सोमवार को 74,442 नए मामले दर्ज किए गए थे। मृतकों की संख्या रविवार को 940 थी। सोमवार को यह आंकड़ा 903 का था। इस दौरान रविवार को 55,09,96 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे और सोमवार को 55,86,704 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com