देश में कोरोना मरीजो की संख्या 5732,519 पहुची पिछले 24 घंटे में 1,129 लोगो की हुई मौत: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि 1,129 लोगों की जान चली गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 86,508 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि 1,129 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। देश में कुल कोविड मामले 5,732,519 हो गए हैं।

इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 है जबकि 46,74,988 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं 91,149 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

यूपी में बुधवार को 5234 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं 6506 लोगों को स्वास्थ्य लाभ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह अब तक प्रदेश में 3,02,689 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

इस समय प्रदेश में 61,698 एक्टिव मरीज हैं। अब तक कुल 5299 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 81.88 प्रतिशत है। प्रदेश की कुल जनसंख्या का मात्र 0.2 प्रतिशत ही संक्रमित हुआ है।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी ने मंगलवार को 1,65,565 नमूनों की जांच करके एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। अब तक प्रदेश में 89,92,424 नमूनों की जांच हो चुकी है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com