देश में कोरोना मरीजो की संख्या 3936747 पहुची अब तक 68472 लोगो की हो चुकी मौत

भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 39 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 68.5 हजार के करीब है. हालांकि, यहां 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, करीब 8.3 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट गुरुवार को किए गए.

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राज्य में मृतकों की संख्या अब 740 पहुंच गई है और मामलों की कुल संख्या 70,099 हो गई है. राज्य में अभी 13,470 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 55,889 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2284 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,967 हो गई है.

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी की मृत्यु तथा शहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को 4 सितंबर शाम से 12 सितंबर सुबह तक ब्लॉक कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से 4 दिन पहले मंडी के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

70 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है. यहां विधानसभा का सत्र 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com