देश में कोरोना मरीजो की संख्या 4,56,183 पहुची अब तक 14,476 लोगो की हो चुकी मौत

देशभर में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 15,968 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,56,183 हो गए। वहीं, 465 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,476 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 2,58,685 हो गई है जबकि 1,83,022 लोगों का इलाज जारी है। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।

एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 56.71 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारत में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए। बुधवार सुबह तक जिन 465 मरीजों की मौत हुई उनमें से 248 लोगों की महाराष्ट्र में, 68 की दिल्ली में, तमिलनाडु में 39, गुजरात में 26, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में नौ-नौ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, पंजाब और मध्यप्रदेश में चार-चार, तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई। केरल, बिहार और पुदुचेरी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com