केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए और 1007 लोगों की मौत हो गई.

इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है. देश में कोरोना मरीजो की संख्या 22,15,075 पहुची अब तक 44,386 लोगो की हो चुकी मौत.
इसी के साथ भारत में कोरोना के टेस्ट का आंकड़ा 2,45,83,558 पहुंच गया है. इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में 7 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई थी.
दुनिया में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है. जल्द ही ये आंकड़ा 2 करोड़ पार कर जाएगा. वहीं दुनिया के 213 देशों में कोरोना से 7 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 51.5 लाख को पार कर गई है. वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है. यूरोप में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
बीते 24 घंटों में यहां करीब 23 हजार नए मामले सामने आए. सबसे ज्यादा मामले रूस और स्पेन में पाए गए हैं. इस बीच न्यूजीलैंड में कोरोना मुक्ति के सौ दिन पूरे हो चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal