अनलॉक 1.0 के साथ अनलॉक हुए कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 508953 पहुंच गई है. कोरोना से संक्रमण के कारण देश में अब तक 15685 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 295881 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई. तमिलनाडु में संक्रमण के 3645 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3460 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना वायरस की टेस्टिंग के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. देश में 26 जून को 220479 सैंपल टेस्ट किए गए. 26 जून तक देश में 7996707 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
कोरोना से मौत के मामलों की जल्द जानकारी मिल सके, इसके लिए अब बीएमसी ने नई व्यवस्था शुरू की है. 1 जुलाई से अस्पतालों को गूगल फॉर्म के जरिए 48 घंटे के अंदर मृतकों की जानकारी देनी होगी.
राजस्थान में भी कोरोना की जांच तेज करने के लिए अब एंटीजन किट का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, कोरोना की टेस्टिंग से पहले सरकार एंटीजन किट की टेस्टिंग करेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
