देश में कोरोना के मिले 26 हजार नए कोरोना मामले, कल से 13 फीसदी आए ज्यादा

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 26,727 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 277 मौतों के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 4,48,339 हो गई है।

हालांकि देश में पिछले 24 घंटों में कुल 28,246 ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने की दर लगभग 97.85 प्रतिशत और कुल स्वास्थ्‍य होने वालों की संख्‍या 3,30,43,144 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 2,75,224 रह गए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.90% है। भारत में कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। अब मरने वालों की संख्या 4,48,339 है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 30 सितंबर तक 57,04,77,338 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से गुरुवार को 15,20,899 नमूनों की जांच की गई।

सरकार ने कहा कि देश में कुल कोविड-19 वैक्सीन की खुराक 89 करोड़ को पार कर गई है। देश की 69 प्रतिशत वयस्क आबादी को अब कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल गई है और 25 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com