देश में कोरोना के मामलों में बंपर उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस अब 11903 हो गए हैं।

देशभर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस भारत में डराने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 2,151 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते पांच महीनों के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,222 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 11,903 हो गए हैं।
यूपी में 11 दिनों में बढ़े चार गुना मरीज
उत्तर प्रदेश में बीते 11 दिनों में कोरोना के मरीज चार गुना तेजी से बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 74 नए मरीज मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal