केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,567 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 385 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है। देश में अब तक कुल 97,03,770 लोग कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हुए हैं।

देश के लिए यह राहतभरी खबर है कि कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है। रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 26,567 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जबकि सोमवार को 32,981 मामले रिपोर्ट किए गए थे। देश में अब संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 91 लाख हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या अब 91,78,946 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 39,045 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, देश में सक्रिय मामले लगातार चार लाख से नीचे बने हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,83,866 है। संक्रमणुक्त मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच का फासला अधिक है, जो यह दिखाता है कि वायरस के खिलाफ जंग सही दिशा में जा रही है। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1,40,958 लोगों की मौत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal