देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में हुई इतनी ज्यादा मौतें

नई दिल्‍ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 50,848 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,28,709 हो गई है। 1,358 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,90,660 हो गई है।



इसके साथ ही 82 दिनों में सबसे कम देश में सक्रिय केसलोड 6,43,194 तक आ गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 फीसदी हो गया है, वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 2.67% है।

कोरोना महामारी से आने वाले संक्रमणों की तादाद से ज्‍यादा लोग एक दिन में ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 68,817 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और अभी तक देश में 2,89,94,855 लोग ठीक हो चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, मंगलवार यानी 22 जून तक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com