न्यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में घोषणा की थी कि वह जून 2017 तक कंपनी से 2,850 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। घोषणा के अनुरूप 26 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट 700 कर्मियों नौकरी समाप्त कर सकती है।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 2,850 नौकरियों की भूमिका पहले ही समाप्त कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आगामी कटौती किसी एक विशिष्ट समूह में नहीं होगी, बल्कि कंपनी के दुनिया भर के कार्यालयों और व्यापारिक इकाइयों में होगी, जिनमें मार्केटिंग, एचआर, इंजीनियरिंग, वित्त और अन्य विभाग शामिल हैं।’
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट में कुल 1,13,000 लोग काम करते हैं। कंपनी ने कुल 1,600 पदों पर नई भर्तियों का विवरण लिंक्डइन पर भी शेयर किया है। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला के नेतृत्व में कंपनी ने कई बार नौकरियों में कटौती की है और पिछले वित्त वर्ष में करीब 7,400 लोग कंपनी से निकाले जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal