मध्यप्रदेश की शिवपुरी है वह जगह:- हम आपको एक ऐसी प्रथा के बारे मे बता रहे है जिसमे महिलाओ को एक साल के लिए किराए पर लेकर पत्नि बनाकर रखा जाता है. खबर पढकर ताज्जुब होगा लेकिन यह सच है. हमारे देश के मध्यप्रदेश के शिवपुरी इलाके मे यह धड़ीचा प्रथा आज भी जारी है. यहां पर लड़कियो की मण्डी लगती है जिन्हे बोली लगाकर एक साल के लिए पत्नि बनाने के लिए खरीद लिया जाता है.
इस मण्डी मे पुरूष अपनी पसन्द की लड़की बोली लगाकर खरीद लेता है और एक साल के लिए उसे अपनी बीवी बनाकर रखता है. इस प्रकार औरतो के अधिकारो का हनन करने वाली यह प्रथा आज भी जारी है.