केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं, 1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नॉन-वेज रेस्तरां चलाने वाले का कहना है कि उन्हें कोरोना महामारी के बीच अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
रेस्तरां के मालिक रेहान ने कहा कि ‘हमारे व्यवसाय में 90 फीसदी की गिरावट हो गई है। कर्मचारियों की कमी भी है क्योंकि मजदूर अपने मूल स्थानों पर चले गए हैं।’
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस बीच जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 707 हो गई वहीं एक महिला की इस बीमारी के कारण मौत हो गई।
दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की भी अनदेखी हो रही है।