यूपी में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है। देवरिया में रुद्रपुर मार्ग पर शहर से सटे लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास बरातियों से भरी बोलेरो पलटने से चालक समेत एक ही गांव के सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 
सदर कोतवाली के खोराराम गांव निवासी महेंद्र वर्मा की बरात जिले के ही भाटपाररानी क्षेत्र के सोहनपुर में गई थी।
रात में जयमाल के बाद एक बोलेरो में 11 बराती सवार होकर घर लौटने लगे। देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास चालक को झपकी आ गई।
तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार शिवपूजन (70), अमेरिका (60), सत्तन चौहान (65), सचिन (16), मुनीब (65), बहादुर (50) और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal