शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फैंस को ‘देवदास’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं। लेकिन सालों से दोनों ने कोई भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। इन दो सुपरस्टार्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम पर छपी खबर के अुनसार, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के दौरान शाहरुख और ऐश्वर्या राय को साथ में तीन फिल्मों का ऑफर आया था। लेकिन ऐश्वर्या ने तीनों ही फिल्मों में शाहरुख के साथ काम करने से मना कर दिया।
इस खबर को देखकर तो यही लग रहा है कि शायद शाहरुख और ऐश के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि ऐश और शाहरुख ने तीनों ही फिल्में अच्छी स्क्रिप्ट ना होने की वजह से रिजेक्ट की हैं।

दोनों ही एक साथ काम करना चाहते हैं लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट ना होने की वजह से फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हाल ही में वॉग वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले थे। साथ में दोनों ने पोज भी दिया था। 

बता दें कि फिल्म ‘चलते चलते’ में रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या को कास्ट किया गया था। लेकिन शूटिंग के दौरान सेट पर सलमान खान पहुंच गए थे और उन्होंने पहले ऐश्वर्या को विवेक ओबरॉय से ना मिलने के लिए धमकाया। फिर शाहरुख से कहा कि वो ऐश के साथ काम ना करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal