देखे वीडियो: ऐसे बनाये घर पर इको मिट्टी के गणेश
जैसा की आप सभी को पता 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. यानी की इस दिन देश के लगभग हर घर में बड़ी ही धूम धाम से बहगवां गणेश की स्थापना की जाएगी और लगभग 10 दिन तक गणेश जी घर-घर में पूजे जायेंगे.
लेकिन लोग अब भी समझ नहीं रहे है और बाजार से POP की गणेश प्रतिमा खरीद कर नदी-तालाबों में बहा देते है. जो सालो तक वही गलती रहती है. जिस वजह से नदी का पानी दूषित हो जाता है.
बाबा महाकाल ने कभी धरा कृष्ण तो कभी हनुमान रूप, ये विशेष श्रंगार
इस सब को रोकने के लिए पिछले कई समय से प्रशासन और कई NGO लोगो को इको-फ्रेंडली मिटटी के गणेश बना कर घर में ही विसर्जित करने के लिए प्रेरित कर रहे है. इसी सिलसिले में हम खास आपके लिए एक वीडियो लेकर आये है. जिसमे इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की विधि बताई गयी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal