हर किसी की चाहत होती हैं कि उसकी किस्मत चमके और जीवन में अपार धन की प्राप्ति हो। ज्योतिष के अनुसार जिसकी किस्मत में राजयोग होता हैं उसको जीवन में तमाम तरह की सुख-सुविधाएं, मान- सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और ऐशो आराम मिलता हैं। क्या आप जानते हैं कि इसका पता हथेली देखकर भी लगाया जा सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किस्मत में राजयोग को दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

– जिस किसी व्यक्ति का माथा चौड़ा और उभरा हुआ होता है वह राजयोग का सुख प्राप्त करता है।
– अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर मछली,हाथी और छाते जैसे निशान बना हुआ हो उन्हें यश की प्राप्ति होती है।
– शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान हो और भाग्य रेखा हथेली के बीच से शुरू होकर उसकी एक शाखा गुरु पर्वत या सूर्य पर्वत पर जाए तो वह व्यक्ति राजसुख का आनन्द उठता है।
– लंबी भुजाएं, सुंदर आंखें और गोल सिर वाले व्यक्ति भी राजयोग जैसा सुख-सुविधा मिलती है।
– जिस व्यक्ति के हाथ में धनुष, चक्र, कमल, ध्वजा, रथ और चतुष्कोण जैसा निशान बना होता है। उनको महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal