फ़िल्म “रंगून” जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि कंगना अपनी इस फ़िल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं।
राजनीति: हरिद्वार में राहुल गाँधी ने की गंगा जी की आरती

इस दौरान उनके बयान भी सुर्खी बन रहे है। फ़िलहाल बता दें कि उनकी एक तस्वीर आप देख कहेंगे कि आखिर कंगना को क्या कहे। 
गौरतलब है कि रंगून में कंगना जाबांज जूलिया नाम की ऐसी किरदार को निभा रहीं है जो इंटरटेनर है, डांसर, सिंगर और बिंदास है। उसकी हर जगह डिमांड हैं। 
बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया ने फीमेल फैन्स को बताया, क्या गिफ्ट दे अपने पार्टनर को
इस फिल्म में कंगना दो पुरुषों से प्रेम करती है। दोनों को बड़ी शिद्दत से चाहतीं हैं और इसमें जूलिया को कोई हर्ज नहीं है। बहरहाल, इन तस्वीरों से उनके इंटरटेनिंग किरदार को बखूबी समझा जा सकता है। ब्लैक कैप से लेकर ब्लैक सैंडिल और हाथ में ब्लैक हंटर में कंगना नज़र आ रही है। 
फिल्म ‘रंगून’ एक पीरियड ड्रामा मूवी है। फ़िल्म के ट्रेलर समेत गाने “मेरे पिया गये इंग्लैंड”, “ब्लडी हैल”, “ये इश्क” और “टिप्पा” ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। 
मालूम हो कि रंगून सैफ अली खान, कंगना रनोत और शाहिद कपूर पर बनी एक रोमांचक प्रेम त्रिकोण फ़िल्म है। इस फ़िल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेंमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला और वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर ने इसका प्रोड्यूस किया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
