हरियाणा विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी दिल्ली में भी किस्मत आजमाना चाहती है. दुष्यंत चौटाला ने रविवार को दिल्ली चुनाव लड़ने का एलान किया था.
हालांकि जेजेपी की कोशिश बीजेपी के साथ गठबंधन करने की है क्योंकि हरियाणा में दोनों पार्टियां मिलकर सरकार चला रही हैं. अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जेजेपी की दिल्ली में 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है.
जेजेपी नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन पर स्थिति अगले दो दिन में साफ हो सकती है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं.
बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने 2018 के अंत में जननायक जनता पार्टी बनाई थी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतकर जेजेपी किंगमेकर बनी थी. चुनावी नतीजों के बाद जेजेपी ने बीजेपी सरकार में शामिल होने का फैसला किया और मनोहर लाल खट्टर सरकार में दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद दिया गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.