गुजरात के मोरबी जिले में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने किशोरी को एक गड्ढे में बंधक बनाकर रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक समुदाय के दो परिवारों के बीच झगड़े की वजह से बच्ची को निशाना बनाया गया। दरअसल बच्ची घर के सामने खेलते-खलते अचानक गायब हो गई। बच्ची के घर न आने पर परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो बच्ची का अपहरण करने वाले उनके पड़ोसी ही निकले। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को धर दबोचा। जब बच्ची पुलिस ने बरामद की तो मामला चौकाने वाला निकला। पीड़िता ने बताया कि अगवा के पहले दिन से ही उसे एक सीमेंट के बने हुए गड्ढे में रखा गया था, जिसमें सांस लेने के लिए एक तरफ से खुला छोड़ा गया था।
लेकिन, आरोपियों ने गड्ढा बड़ा कर दिया और उसमें लोग आने लगे। इन आरोपियों गिरफ्तार हुए एक शख्स का नाम महेश जयंती है। इसके बारे में नाबालिग लड़की ने बताया कि वह उसे गड्ढे से बाहर निकालता था और रेप करता था। इस घटना के बाद किशोरी काफी डरी हुई है। वह बाहर निकलने से भी डर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal