एंजेलिना जोली बहुत ही नेक दिल इंसान है वह हमेशा से शरणार्थियों और अनाथ बच्चों के हक में लड़ती रही है. वह हमेशा इस कोशिश में लगी रहती है कि दुनिया को और बेहतर कैसे बनाया जाए. अगर यह कहें कि उनका दिल सोने का है तो यह बात बिल्कुल ठीक रहेगी. ब्रैड पिट से चल रहे तलाक के विवाद से एंजेलीना जोली की दिमागी हालत थोड़ी ठीक नहीं होगी लेकिन वह परोपकार के काम करने में कभी भी पीछे नहीं रहती. ऐसा लगता है कि उन्हें अपने 6 बच्चे कम लग रहे हैं और शायद इसीलिए ही वह दुनिया भर से कुछ और बच्चों को गोद लेना चाहती है. सूत्रों के अनुसार एंजेलीना भविष्य में भी बच्चों को गोद लेना जारी रखना चाहती है. वह यह महसूस करती है कि ऐसा करना बहुत मायने रखता है. अब वह नए बच्चों को कब गोद लेती है इस बारे में तो नहीं पता है.
हैरी पॉटर ने गुपचुप कर ली सगाई, जानिए लड़की के बारे में

क्यों चर्चा में है हॉलीवुड फ़िल्म ‘लोगन’!
एंजलीना के बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो रहे हैं इसलिए यह बात ठीक लगती है कि वह अपने घर को खाली नहीं देखना चाहती है. उनके बच्चे अभी कुछ ही सालों में कॉलेज जाने लगेंगे और ऐसे में घर के अंदर कुछ छोटे बच्चे एंजलीना को कभी अकेलापन नहीं महसूस होने देंगे. एंजलीना पहले भी कंबोडिया इथोपिया और वियतनाम जैसे देशों से बच्चों को गोद ले चुकी है. अब वह लकी बच्चे कौन से देश के होंगे जिन्हें एंजलीना गोद लेगी यह तो पता नहीं लेकिन ब्रेड से चल रहे तलाक के विवाद के निपटारे के बाद ही वह बच्चों को गोद लेना चाहेंगी लेकिन तलाक में काफी लंबा समय लगता है इसलिए हो सकता है कि एंजलीना पहले ही कुछ बच्चों को गोद ले ले.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal