प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ‘इस समिट के 6वें एडिशन में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाने के लिए 125 करोड़ भारतीयों की तरफ से शुक्रिया।’
पीएम ने सम्मेलन के दौरान ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचने का मंत्र भी दिया। मोदी ने कहा ‘हमें 6 R का पालन करने की आवश्यकता है। रिड्यूस,रेस्क्यू, रीसाइकल,रिकवर, रीडिजाइन और रीमैन्युफैक्चर को फॉलो करें, जो हमें ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचा सकता है।’
पीएम ने सम्मेलन के दौरान ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचने का मंत्र भी दिया। मोदी ने कहा ‘हमें 6 R का पालन करने की आवश्यकता है। रिड्यूस,रेस्क्यू, रीसाइकल,रिकवर, रीडिजाइन और रीमैन्युफैक्चर को फॉलो करें, जो हमें ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचा सकता है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा ‘बीते 25 वर्षों में भारत में मातृ मृत्यु दर एक तिहाई की कमी देखी गई तो वहीं विश्व में यह आधी हो चुकी है। तकनीक तो विचारों की तरह तेजी से बदल रही है। तकनीक ने लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आ गया है।’
उन्होंन कहा ‘विकास का पहलू ये भी है कि पाषाण युग से औद्योगिक क्रांति के सफर में हजारों साल गुजर गए। उसके बाद संचार क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा। और वहां से डिजिटल क्रांति का फासला कुछ ही सालों में तय हो गया।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal