नई दिल्ली: दिल्ली में निरंतर वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जिससे यहां स्वास्थ्य आपातकाल की समस्या उत्पन्न हो गई है. एक्सपर्ट्स ने लोगों को घरों में रहने का सुझाव दिया है. प्रदूषण इस वक़्त केवल भारत की ही नहीं बल्कि पुरे विश्व की चिंताओं में सम्मिलित है. ऐसे वक़्त में जब कॉप26 जैसे सम्मेलनों में जलवायु परिवर्तन पर गंभीर चर्चाएं हो रही है.

वही इसी बीच स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह IQAir की वायु गुणवत्ता तथा प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी है की है जिसमें तीन शहर भारत के हैं. इस सूची में पाकिस्तान तथा चीन के भी क्षेत्र सम्मिलित हैं. इस सूची में दिल्ली 556 वायु गुणवत्ता के साथ शीर्ष पर है. इस सूची में कोलकाता चौथे नंबर पर है तथा मुंबई छठे स्थान पर है. सबसे खराब एक्यूआई सूचकांक वाले शहरों में पाकिस्तान में लाहौर तथा चीन में चेंगदू भी सम्मिलित हैं.
IQAir के मुताबिक सबसे खराब वायु गुणवत्ता संकेतक तथा प्रदूषण रैंकिंग वाले 10 शहर ये हैं:-
1- दिल्ली, भारत AQI: 556)
2- लाहौर, पाकिस्तान AQI: 354)
3- सोफिया, बुल्गारिया AQI: 178)
4- कोलकाता, भारत AQI: 177)
5- ज़ाग्रेब, क्रोएशिया AQI: 173)
6- मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)
7- बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)
8- चेंगदू, चीन AQI: 165)
9- स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया AQI: 164)
10- क्राको, पोलैंड AQI: 160)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal