दुनिया में बीते24 घंटों में कोरोना के मिले 6 लाख से ज्यादा नए केस, इस देश में हुई सबसे ज्यादा मौतें

दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार बरकरार है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 लाख 51 हज़ार 327 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 19 लाख 76 हज़ार 778 हो गई है. कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन कई देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. बता दें कि दुनिया में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 58 लाख 512 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में आए करीब 16,000 नए मामले

पिछले 24 घंटे में भारत में महाराष्ट्र में 2936 मामले, कर्नाटक में 751 मामले, दिल्ली में 386 मामले, यूपी में 495 मामले और पश्चिम बंगाल में 751 मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 50 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, केरल में 25 मौतें, दिल्ली में 16 मौतें, पश्चिम बंगाल में 18 मौतें और छत्तीसगढ़ में 12 मौतें दर्ज की गई हैं. भारत में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 11 हज़ार 452 हो गई है.

अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 12 हज़ार 404 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 33 लाख 58 हज़ार 508 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 4085 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब अमेरिका में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3 लाख 89 हज़ार 485 हो गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com