दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही महामारी कोरोना से अब तक 29,75,978 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 939,675 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीं, की शुरुआत के बाद से अब तक अमेरिका में लगभग 550,000 बच्चे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अमेरिकी अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रंस हॉस्पिटल एसोसिएशन के एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त 10 सितंबर के बीच कुल 72 हजार 9 सौ 93 बच्चे कोविड-19 मामले में संक्रमित पाए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, दो सप्ताह में बच्चों के मामलों में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
कुल मिलाकर अब तक 5 लाख 49 हजार 432 अमेरिकी बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 5 लाख 49 हजार 432 अमेरिकी बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यहां यह बता दें कि देश में संक्रमितों के कुल मामले का 10 फीसदी भाग संक्रमित बच्चों का है।
बर्लिन। जर्मनी में कोरोना वायरस के 1,901 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 263,663 हो गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) द्वारी बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों की संख्या छह से बढ़कर 9,368 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal