दुनिया में तरह-तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं, जो अपनी अलग-अलग खूबियों की वजह से जाने जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही मछली के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी खूबियां जानकर हर कोई चौंक जाता है. दरअसल, यह मछली बिजली पैदा करती है. इसे अमेरिका के टैनेस्सी राज्य में ‘चट्टानूगा’ इक्वेरियम में रखा गया है. खास बात ये है कि इस मछली से उत्पन्न बिजली से इक्वेरियम में रखा एक क्रिसमस ट्री भी रोशन हो जाता है.
यह मछली है इलेक्ट्रिक ईल, जिसे मिगुएल वाटसन नाम दिया गया है. इन दिनों यह मछली सोशल मीडिया पर छाई हुई है. चूंकि क्रिसमस आने वाला है, इसलिए इस अवसर पर इक्वेरियम के अंदर भी एक क्रिसमस का छोटा पेड़ लगाकर इसे लाइट्स और गिफ्ट्स से सजाया गया है और इन लाइट्स को इलेक्ट्रिक ईल अपनी बिजली से रोशन करती है.
दरअसल, इक्वेरियम के अंदर एक खास प्रकार का सेंसर लगाया गया है. जब भी ईल बिजली उत्पन्न करती है तो सेंसर उसे क्रिसमस ट्री पर लगे लाइट्स और साउंड सिस्टम तक पहुंचा देता है, जिससे लाइट्स जलने लगती है और साउंड सिस्टम बज उठते हैं.