राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और नेता-राजनेता भी इससे अछूते नहीं बचे हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आया हो, कृपया अपना परीक्षण करवा लें। डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
वहीं, राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के संयोजक गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बैंसला जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी ओर राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना भी कोरोना संक्रमित पाए गए। आंजना घर पर ही पृथकवास में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal