दिवंगत समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा का निधन हो गया है. कुछ दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव होने की खबर आई थी.
दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. लखनऊ में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया था. मंगलवार को दिनेश वर्मा का देहांत हो गया.
दिनेश वर्मा के निधन की खबर सुनकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. इसी साल मार्च में बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था.
वे पूर्व में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे. बेनी प्रसाद वर्मा ने वर्ष 1970 में केन यूनियन बुढ़वल रामनगर, बाराबंकी के संचालक एवं उपसभापति पद पर निर्वाचित होकर अपना रजनीतिक सफर शुरू किया था. दूसरी ओर, जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा किडनी की समस्या से पीड़ित थे, जिसका इलाज चल रहा था.