दुकान में अकेली महिला को देखकर मनचलों ने कर दी ऐसी हरकत कि वो चीख पड़ी , छाल में रहने वाली 29 वर्षीय महिला द्वारा इसके गांव में रहने वाले रामायण सिदार तथा उसके साथी बबलू सिदार के विरुद्ध अश्लील छींटाकशी कर छेड़खानी करने की रिपोर्ट 20 जून को थाना छाल में दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार पीडित महिला अपने घर पर किराना दुकान चलाती है। महिला दुकान के बाहर निकली तो दोनों व्यक्ति बुरी नियत से अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता मौके भागकर पति के घर आने पर घटना की जानकारी दी तथा परिवार में सलाह मशवरा कर 20 जून को थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर रामायण सिदार और बबलू सिदार के विरुद्ध धारा 345, 509, 34, भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । 19 जून के दोपहर करीब 12 बजे इसके दुकान में गांव के रामायण सिदार एवं उसका साथी बबलू सिदार स्प्राइट लिया और दुकान के बाहर बैठकर पी रहे थे, महिला वहीं खड़ी थी। जिसे देखकर दोनों अश्लील बातें करने लगे।

दुकान में अकेली महिला को देखकर मनचलों ने कर दी ऐसी हरकत कि वो चीख पड़ी

दुकान में अकेली महिला को देखकर मनचलों ने कर दी ऐसी हरकत कि वो चीख पड़ी , छाल में रहने वाली 29 वर्षीय महिला द्वारा इसके गांव में रहने वाले रामायण सिदार तथा उसके साथी बबलू सिदार के विरुद्ध अश्लील छींटाकशी कर छेड़खानी करने की रिपोर्ट 20 जून को थाना छाल में दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार पीडित महिला अपने घर पर किराना दुकान चलाती है।दुकान में अकेली महिला को देखकर मनचलों ने कर दी ऐसी हरकत कि वो चीख पड़ी , छाल में रहने वाली 29 वर्षीय महिला द्वारा इसके गांव में रहने वाले रामायण सिदार तथा उसके साथी बबलू सिदार के विरुद्ध अश्लील छींटाकशी कर छेड़खानी करने की रिपोर्ट 20 जून को थाना छाल में दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार पीडित महिला अपने घर पर किराना दुकान चलाती है।  महिला दुकान के बाहर निकली तो दोनों व्यक्ति बुरी नियत से अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता मौके भागकर पति के घर आने पर घटना की जानकारी दी तथा परिवार में सलाह मशवरा कर 20 जून को थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर रामायण सिदार और बबलू सिदार के विरुद्ध धारा 345, 509, 34, भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।  19 जून के दोपहर करीब 12 बजे इसके दुकान में गांव के रामायण सिदार एवं उसका साथी बबलू सिदार स्प्राइट लिया और दुकान के बाहर बैठकर पी रहे थे, महिला वहीं खड़ी थी। जिसे देखकर दोनों अश्लील बातें करने लगे।

महिला दुकान के बाहर निकली तो दोनों व्यक्ति बुरी नियत से अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता मौके भागकर पति के घर आने पर घटना की जानकारी दी तथा परिवार में सलाह मशवरा कर 20 जून को थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर रामायण सिदार और बबलू सिदार के विरुद्ध धारा 345, 509, 34, भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

छह महीने तक दबंगों ने किशोरी से रेप किया, फिर गांव छोड़ने पर किया मजबूर

19 जून के दोपहर करीब 12 बजे इसके दुकान में गांव के रामायण सिदार एवं उसका साथी बबलू सिदार स्प्राइट लिया और दुकान के बाहर बैठकर पी रहे थे, महिला वहीं खड़ी थी। जिसे देखकर दोनों अश्लील बातें करने लगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com