दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती हैं केंद्र सरकार

नई दिल्ली: देशभर के किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार दिवाली से पहले देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली रकम दोगुना हो सकती है। यानी किसानों को इस स्कीम के तहत मिलने वाली 6000 की सालाना रकम 12000 रुपये हो सकती है। 

अगर किसानों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली रकम दोगुनी होती है तो उनको मिलने वाली किस्त 2000 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार इसका ऐलान कर सकती है।

दरअसल पिछले दिनों बिहार के कृषि  मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस सिलसिले में बड़ा बयान दिया। दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बात अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की रकम दोगुनी होने वाली है। इसके बाद से ही इस स्कीम के तहत मिलने वाली रकम दोगुनी होने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार सिद्दत से इसकी तैयारी में जुटी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए घर बैठे ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

– पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल Www.Pmkisan.Gov.In जाएं।

– न्यू किसान पंजीकरण पर क्लिक करें।

– अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड सही से दर्ज करें। इसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

– इसके बाद, पंजीकरण फॉर्म में नाम, पता, बैंक खाता विवरण, IFSC कोड आदि सही ढंग से दर्ज करें।

– इसके बाद अपनी जमीन की डिटेल जैसे खसरा नंबर, अकाउंट नंबर आदि दर्ज करें और सारी जानकारी सेव कर लें।

– अब फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही पीएम किसान मोबाइल एप पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

– किसी भी तरह की पूछताछ के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करें 

– नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट Https://Pmkisan.Gov.In पर जाएं। 

– होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।

– इसके भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

– अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।

– इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।

– इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान स्मान निधि योजना का लाभ

– अगर पिता, दादा या परिवार के अन्य किसी सदस्य के नाम से जमीन है तो खेती करने वाले ऐसे किसानों को लाभ नहीं मिलेगा।

– अगर कोई किसान किराए पर जमीन लेकर खेती करता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

– अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।

– 10 हजार रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com