दिवाली पर शहीदों के परिवार को दिया अक्षय कुमार ने दिए 25 लाख रुपये

एक्टर अक्षय कुमार शहीदों और सैनिकों के लिए हमेशा आगे आते हैं. उन्होंने कई शहीद सैनिकों और पुलिस वालों के परिवार की दिवाली इस बार अपने एक प्रयास से रोशन कर दी.

दरअसल उन्होंने महाराष्ट्र के 103 शहीदों के परिवार को 25 लाख रुपये दिया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर रेंज के IGP विश्वास नागरे पाटिल ने कहा- हमने कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे और सोलापुर के ग्रामीण क्षेत्र के मारे गए 103 पुलिस और शहीद सैनिकों की लिस्ट बनाई. जब अक्षय कुमार को इस बात का पता चला तो उन्होंने इससे जुड़ने का फैसला लिया.

एक सीनियर IPS ऑफिसर ने बताया- अक्षय कुमार ने हर परिवार के लिए 25 हजार रुपये का चेक और एक साइन की हुई चिट्ठी भेजी, जिसे हमने सभी परिवार तक पहुंचाया.

नागरे पाटिल ने कहा- हाल ही में अक्षय ने मुझे एक तस्वीर भेजी थी, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने पिता के ताबूत के पास बैठकर रो रही थी. जब मैंने उन्हें शहीदों की मदद करने का आइडिया बताया तो उन्होंने भी इसमें भाग लेने का फैसला लिया. हमें खुशी है कि हमारी पहल से शहीदों की दिवाली और मीठी हो गई.

चिट्ठी में अक्षय ने शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान की सराहना की है. उन्होंने लिखा- मुझे पता है कि दिवाली पर आपलोगों की उनकी याद आ रही होगी. मैं जानता हूं कि यह आपके लिए बहुत बड़ी ट्रेजड़ी है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप इससे जल्दी उबर पाएं. मैंने मिठाई और छोटे बच्चों के लिए किताब खरीदने के लिए छोटा सा तोहफा बच्चा है. आशा करता हूं कि आप इसे कबूल करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com