दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने 1500 स्पेशल ट्रेन की शुरू

त्योहारी सीजन में लोगों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की रणनीति बनाई है। नए अपडेट के मुताबिक, रेलवे लगभग 1500 स्पेशल ट्रेनों का 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक संचालन करेगा। सामान्य रूप से भारतीय रेलवे पर्वो पर तकरीबन पांच हजार ट्रेनें चलाता है। मगर कोरोना संक्रमण ने ट्रेनों के संचालन के साथ मांग को प्रभावित किया है। प्रत्येक वर्ष पूर्व भारत की तरफ से विजयादशमी से छठ पूजा के वक़्त तक यात्री ट्रेनों की मांग ज्यादा रहती है। 

वहीं दक्षिण रेलवे ने आने वाले दिनों में विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 06003/06004 तांबरम-नागरकोइल-तांबरम सुपरफास्ट खास ट्रेन पर चलाएगा। जिसके लिए एडवांस रिजर्वेशन 7 अक्टूबर 2021 को प्रातः 08.00 बजे खोला गया था। ट्रेन में आठ स्लीपर श्रेणी के कोच, तीन एसी 3-टियर श्रेणी के कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच तथा दो सामान सह ब्रेक वैन सम्मिलित हैं।

देखिए विशेष ट्रेनों की सूची:-
ट्रेन नंबर 06003 तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 13 अक्टूबर तथा 03 नवंबर 2021 को रात 9.40 बजे तांबरम स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन प्रातः 09.30 बजे नागरकोइल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी दिशा में नागरकोइल-तांबरम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर तथा 07 नवंबर 2021 को दोपहर 4.15 बजे नागरकोइल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। अगले दिन प्रातः 04.10 बजे तांबरम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06003 तांबरम स्टेशन से रात 9:40 बजे रवाना होगी। यह चेंगलपट्टू में 10:08 बजे, विल्लुपुरम में 11:50 बजे, तिरुचिरापल्ली में 2:25 बजे, डिंडुगल में 3:42 बजे, मदुरै में 4 बजे रुकेगी।
ट्रेन संख्या 06004 नागरकोइल से दोपहर 4:15 बजे निकलेगी तथा मार्ग में यह तिरुनेलवेली में शाम 5:45 बजे, कोविलपट्टी में शाम 6:43 बजे, सतुर रात 7:08 बजे, विरुधुनगर रात 7:53 बजे, मदुरै में रुकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com