दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब में खालिस्तान के नारे लिखने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा। थाना सिविल लाइन और सीआईए स्टाफ की टीम ने शहर में खालिस्तान समर्थक नारे लिखने की ताक में घूम रहे सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ जुड़े तीन और समर्थकों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपी बीती 27 अप्रैल को बठिंडा के मिनी सचिवालय, अदालत कांप्लेक्स की दीवारों और दिल्ली के मेट्रो रेलवे स्टेशन के अलावा हरियाणा के फतेहाबाद में खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में पकड़े गोगी सिंह व प्रीतपाल सिंह की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों बठिंडा जिले के रहने वाले और उनके पास से एक मोटरसाइकिल, 2 स्प्रे और 3 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, अदालत से तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पता लगाया जा सके कि उक्त लोगों ने किस जगह पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने थे।

एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा और जिला पुलिस ने बीती 27 अप्रैल को शहर में स्थित मिनी सचिवालय, अदालत कांप्लेक्स की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ जुड़े गांव जीवन सिंह वाला निवासी गोगी सिंह और तलवंडी साबो के गांव जियोन सिंह वाला निवासी जानी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद आरोपी व फरीदकोट के गांव दिओद निवासी प्रीतपाल सिंह को भी मामले में नामजद किया था।
पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी प्रीतपाल सिंह को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की। उसकी पूछताछ के आधार पर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ जुड़े तीन और समर्थक गुरदास सिंह निवासी गांव बहमण जस्सा सिंह जिला बठिंडा, गुरप्रीत सिंह उर्फ काकू व रणदीप सिंह उर्फ दीप निवासी ग्रीड बस्ती नथाना जिला बठिंडा को गिरफ्तार किया गया। यह तीनों आरोपी पहले पकड़े गए गोगी सिंह के संपर्क में थे और इन्होंने बठिंडा शहर के विभिन्न एरिया में सरकारी दफ्तरों और रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने की ताक में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो स्प्रे व 3 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गुरदास सिंह, गुरप्रीत सिंह व रणदीप सिंह ने 26 अप्रैल की रात को हरियाणा के फतेहाबाद के अदालत परिसर की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। इसके बाद थाना सिटी फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी गुरदास सिंह पर इससे पहले थाना तलवंडी साबो बठिंडा में दो मामले दर्ज हैं, जबकि गुरप्रीत सिंह पर थाना नथाना में एक और आरोपी रणदीप सिंह पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों ने दिल्ली एवं पंजाब के बठिंडा के अलावा हरियाणा के फतेहाबाद में भी खालिस्तान के नारे लिखे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com