मुंबई से दिल्ली सिर्फ़ 55 मिनट में पहुंचना, हाइपरलूप के ज़रिए होगा मुमकिन

हाइपर लूप यानी एक ऐसा सिस्टम जिसके ज़रिए आप एक व्हीकल में बैठकर सिर्फ़ 55 मिनट में मुंबई से दिल्ली पहुंच सकते हैं. इसकी रफ़्तार किसी भी कमर्शियल एयरलाइन के मुक़ाबले बेहद तेज़ होगी.मुंबई से दिल्ली सिर्फ़ 55 मिनट में पहुंचना, हाइपरलूप के ज़रिए होगा मुमकिन

हाइपरलूप वन नाम की अमरीकी कंपनी दुनिया में तेज़ रफ़्तार ट्यूब सिस्टम विकसित करने की कोशिश में है, जिसके ज़रिए सामान और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह बेहद तेज़ी के साथ पहुंचाना मुमकिन हो पाएगा.

हाइपरलूप को लेकर मंगलवार को भारत सरकार की मदद से दिल्ली में एक सम्मेलन हुआ, जिसमें हाइपरलूप वन ग्लोबल चैलेंज के सेमीफ़ाइनल में पहुंची पांच भारतीय कंपनियों ने अपने तेज़ रफ़्तार यातायात रूट सामने रखे, जिन्हें भारत में अपनाया जा सकता है. कुल 90 देशों के ढाई हज़ार से ज़्यादा कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया जिनमें भारतीय कंपनियां सबसे ज़्यादा थीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com