नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर काठमांडु (नेपाल) के लिए बस रवाना होगी। इसकी शुरुआत के तहत दिल्ली के आंबेडकर स्टेडियम से बुधवार सुबह 10 बजे काठमांडू के लिए बस रवाना हुई। सभी 38 सीटों पर सवारियां बैठी हैं। बस में यात्रा करने के लिए सवारियों ने कोरोना को लेकर वैक्सीन की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र और आरटीसीपीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई। बस परिचालन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल के तहत गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
500 रुपये महंगा हुआ सफर
गौरतलब है कि भारत-नेपाल के बीच दोबारा शुरू हुआ बस का सफर 500 रुपये महंगा हो गया है। दरअसल, अब तक 2300 रुपये था, मगर अब इसे 2800 रुपये प्रति टिकट कर दिया गया है। यह बस 1250 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे में तय करती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व की भांति काठमांडू के लिए बस दिल्ली से तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार सुबह 10 बजे रवाना होगी। बस के फिरोजाबाद, फैजाबाद, सुनौली तथा मुग्लिंग (नेपाल) में ब्रेकफास्ट व भोजन करने के लिए स्टाप हैं। इस बस से यात्रा करने वाले भारतीय तथा नेपाली यात्रियों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान भी अपने साथ रखना होगा। यदि इन दोनों देशों के अलावा किसी और देश का नागरिक इस बस से यात्रा करता है तो उसे अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। पहले की भांति यह बस दिल्ली के आंबेडकर स्टेडियम से चलेगी। बस में कंडक्टर नहीं होता है।
यह सीधे दिल्ली से चलकर काठमांडू और काठमांडू से चलकर दिल्ली की सवारी लेती है। बस के माध्यम से किसी भी बीच के स्टाप से कोई यात्री नहीं लिया जाता है और न ही किसी सवारी को बीच में उतारा जाता है। बस की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक जिप्सी साथ चलती है।समाचार लिखे जाने तक इस बस के लिए एक सीट बुक नहीं हुई है। मगर बस अपने निर्धारित समय से रवाना होगी।