दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 28 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। रिक्त पदों में 32 पद अनारक्षित हैं। 14 एससी, 6 एसटी, 23 ओबीसी और 9 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। योग्य उम्मीदवार colrec.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए mlncdu.ac.in और दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर जा सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के विषयवार रिक्त पदों का ब्योरा
रसायन विज्ञान – 4
वाणिज्य – 18
अंग्रेजी – 8
हिंदी – 7
इतिहास – 8
गणित – 8
फिजिक्स – 12
राजनीति विज्ञान – 10
संस्कृत – 6
अर्थशास्त्र – 4
कंप्यूटर साइंस – 1
ईवीएस – 2
देशबंधु कॉलेज में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के पद पर भर्ती
डीयू के देशबंधु कॉलेज में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के पद पर भर्ती निकली हुई है। यह भर्ती छह माह के कॉन्ट्रेक्ट पर हो रही है। आवेदन पत्र भरकर स्वप्रमाणित कॉपियों के साथ प्रिंसिपल, देशबंधु कॉलेज, कालकाजी, नई दिल्ली को भेजना होगा। आवेदन पहुंचने अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 है। इस पद के लिए बीई/ बीटेक (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, कम्युनिकेशन) या एमएससी/ एमसीए वाले आवेदन कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal