दिल्ली विधानसभा में हंगामा: भाजपा और आप विधायकों के बीच नोकझोंक

दिल्ली विधानसभा में मंत्री आतिशी की टिप्पणी को लेकर भाजपा और आप विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा माफी की मांग कर रही थी। इसी को लेकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। हंगामे की शुरुआत भाजपा विधायकों द्वारा की गई, जो मंत्री आतिशी की एक टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रहे थे।

बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वे मंत्री आतिशी की टिप्पणी का विरोध कर रहे थे और उनसे माफी की मांग कर रहे थे। इस दौरान, आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में मौजूद नहीं थे। जैसे ही आप विधायक सदन में पहुंचे, उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आप विधायक पीली पगड़ी पहनकर सदन में आए थे, जो भाजपा के विरोध का प्रतीक था।

भाजपा विधायकों की मुख्य मांग थी कि मंत्री आतिशी द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्हें माफी नहीं, बल्कि सजा मिलनी चाहिए। उनका आरोप था कि यह टिप्पणी अनुचित और आपत्तिजनक थी। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भाजपा के हंगामे का जवाब अपने विरोध प्रदर्शन से दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com