दिल्ली: लावारिस कुत्तों की बढ़ती समस्या पर जंतर-मंतर पर धरना आज

जंतर-मंतर पर होने वाली रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ धरना-रैली के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

लावारिस कुत्तों की बढ़ती हुई समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की जंतर-मंतर पर होने वाली रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ धरना-रैली के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि रैली गैर-कानूनी, असंवैधानिक और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ है, इसलिए रविवार को आयोजित होने वाली इस रैली को रद्द कर देना चाहिए।

विजय गोयल ने बताया कि तथाकथित पशु-प्रेमियों ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। उन्हें खतरा है कि धरना-रैली में ये लोग दंगा-फसाद करेंगे और व्यवधान डाल सकते हैं। इससे पहले भी जब उन्होंने कांस्टीट्यूशन क्लब और पार्कों में लावारिस कुत्तों की समस्या पर जगह-जगह रैली की थी, तब कुछ एनजीओ वालों ने वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था।

गोयल का कहना है कि किसी भी पशु, कुत्ते के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि लावारिस कुत्तों के बेलगाम होने और काटने के खिलाफ हैं। यह समस्या पूरी दिल्ली में महामारी की तरह फैल गई है, जिसके कारण दिल्ली में हर रोज 2000 कुत्तों द्वारा काटने के मामले आ रहे हैं और सबसे ज्यादा रेबीज से मरने वालों कि संख्या हिंदुस्तान में हैं।

काटने वाले कुत्ते को बाड़े में बंद किया जाए
मुखर्जी नगर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एमसीडी को कई बार शिकायत की गई। क्योंकि वहां बच्चे और बुजुर्ग हर दिन कुत्ते के काटने का शिकार हो रहे है बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा। सभी आरडब्ल्यूए इससे परेशान है। गोयल ने मांग की है कि कुत्तों की 100 प्रतिशत नसबंदी की जानी चाहिए और कुत्तों के काटे जाने पर सरकार लोगों को मुआवजा दे। जो कुत्ते काट रहे हैं कम से कम उनको तो बाड़े में बंद करना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com