दिल्ली में हर व्यक्ति कमाता है पूरे देश के औसत से तीन गुना!

दिल्ली में 2016-17 में प्रति व्यक्ति औसत आय सालाना 3,00,000 रुपये रहने का अनुमान है जो प्रति व्यक्ति औसत राष्ट्रीय आय के तीन गुना है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक रपट में कहा गया है कि आलोच्य वर्ष में दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 6,22,385 करोड़ रुपये के बराबर रहा. यह पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से अधिक है. रैंकिंग के हिसाब से इस मामले में दिल्ली मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा से आगे है.

दिल्ली में हर व्यक्ति कमाता है पूरे देश के औसत से तीन गुना!

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘राज्य घरेलू उत्पाद के अनुमान-2016-17’ रपट जारी की. इसमें कहा गया है, ‘दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय साल दर साल बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इसके 3,03,073 रुपये रहने का अनुमान है जबकि 2015-16 में यह 2,73,618 रुपये थी. यह 10.76 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 10.2 प्रतिशत है.’

राष्ट्रीय स्तर पर 2016-17 में प्रति व्यक्ति औसत आय 1,03,818 रुपये आंकी गयी है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भी दिल्ली का प्रथम स्थान है. गोवा 2,70,150 रुपये की प्रति व्यक्ति आय के साथ दूसरे और 2,42,386 रुपये की प्रति व्यक्ति आय के साथ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर है. इसी रपट में जीएसडीपी के अनुमान भी जारी किए गए हैं. इसमें दिल्ली का वित्त वर्ष 2016-17 के लिए जीडीएसपी अनुमान 6,22,385 करोड़ रुपये बताया गया है जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के 5,51,963 करोड़ रुपये के जीडीएसपी से 12.76 प्रतिशत अधिक है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com