आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार में दो सगी बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है.
आउटर जिले के डीसीपी सेजू पी कुरूविला के अनुसार मृतकों की पहचान ऊषा पाठक (75) और आशा पाठक (70) के रूप में हुई है. दोनों बहनों के सिर में भी गंभीर चोट के निशान है. ऐसा लगता है कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है.
डीसीपी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिम विहार स्थित ए-6 ब्लाक में दो महिलाओं की हत्या हुई है. पुलिस के अनुसार ऊषा पाठक हापुड़ यूपी स्थित एक कॉलेज में म्यूजिक टीचर थी. जबकि आशा पाठक कृषि भवन में लाइब्रेरियन थी. दोनों रिटायर हो गई थीं.
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल को देखने पर लगता है कि हमलवार आराम से घर के अंदर दाखिल हुआ. घर का सारा सामान फैला हुआ था. घर से कितनी की लूट हुई है? इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं वारदात की जानकारी उस वक्त हुई जब घर में काम करने वाली नौकरानी घर में पहुंची, जहां दोनों बहनें घर के अंदर खून में लतपथ पड़ी हुई थी जिसके बाद सोसाइटी के प्रधान को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई.
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. साथ ही सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
