राजधानी दिल्ली के लिए एक राहत की खबर है। इसी साल जनवरी से लेकर 15 मई तक दिल्ली में हुए सड़क हादसों में कमी आई है। चार माह में सड़क दुर्घटनाओं में 6.15 प्रतिशत की कमी आई है।
राष्ट्रीय राजधानी में इस साल के शुरुआती चार महीने में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 6.15 फीसदी की आई है। इससे हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में करीब 6.06 फीसदी की कमी आई है। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की पहल से कमी आई है।
सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सड़कों पर घातक दुर्घटनाओं में गिरावट आई है। इस वर्ष के शुरुआती साढ़े चार महीनों में यानी एक जनवरी से लेकर 15 मई, 24 तक 511 घातक दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 518 लोगों की मौत हुई। वहीं, पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुई 544 दुर्घटनाओं में 552 लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के विश्लेषण करने से पता लगता है रिंग रोड पर सबसे ज्यादा घातक दुर्घटनाएं हुई हैं। रिंग रोड पर कुल 33 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसके बाद बाहरी रिंग रोड पर सबसे ज्यादा यानी 31 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।
स्थान- सड़क दुर्घटनाएं
रिंग रोड- 33
बाहरी रिंग रोड़ – 31
जीटीके रोड- 27
रोहतक रोड- 19
एनएच-8 – 13
मथुरा रोड – 10
नजफगढ़ रोड – 9
कंझावला रोड – 7
एनएच-24- 7
वजीराबाद रोड – 7
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उठाए कई कदम
कानूनी प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने के अलावा, यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक भागीदारी और सहयोग को प्राथमिकता दे रही है।
-एचजीएच धालीवाल, विशेष पुलिस आयुक्त, यातायात पुलिस, दिल्ली पुलिस
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal