नई दिल्ली. लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है जिसके कारण एक युवक की सरेआम बेदर्दी से हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम चार लोगों ने मिल कर दिया. हमला करने वाले ये चार लोग लड़की के परिवार के है. लव जिहाद के इस मामले में लड़की के पिता, माँ, भाई व चाचा के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
मौके पर लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया जबकि बाकि के तीन लोग फरार हो गए. लव जिहाद की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे अंकित का अपनी ही गली की लड़की से प्रेम करना बताया जा रहा है. जिसकी पुष्टि खुद लड़की ने भी की है. ये पूरा मामला वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके का है. यहाँ गुरुवार रात अंकित रघुवीर नाम के युवक की लव जिहाद मामले को लेकर सरेआम गला काटकर ह्त्या कर दी गई. मृतक नगर के आरजी फ़्लैट में रहता था.
गुरुवार रात जब अंकित अपनी स्कूटी से कही जा रहा था तब अचानक चार लोगो ने उसपर हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार चाकू से उसका गाला काट दिया. शोर सुन कर आस पास के आ गए और अंकित को हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन वह पर उसे मृत बताया गया. घटना में लड़की भी अपनी जान पर खतरा बता रही है. पुलिस ने बताया कि अंकित अपने घर का इकलौता बेटा था. इस हादसे के बाद से घर वाले सदमे में है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal