लोगों ने युवती को कूदते हुए देखा तो फौरन मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल विभाग के अलावा गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम जब तक पहुंची तब तक वह डूब चुकी थी।
उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से शनिवार सुबह एक युवती ने अपना बैग पुल पर रखकर यमुना में छलांग लगा दी। लोगों ने युवती को कूदते हुए देखा तो फौरन मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल विभाग के अलावा गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम जब तक पहुंची तब तक वह डूब चुकी थी।
गोताखोरों ने उसको कुछ ही देर बाद यमुना से निकाल लिया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बैग से मिले फोन नंबर की मदद से मृतका की शिनाख्त छाया (23) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना के बाद शाम के समय युवती के परिजन तिमारपुर थाने पहुंचे। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि पारिवारिक कलह की वजह से युवती ने यह कदम उठाया। परिजनों और पति से पूछताछ की जा रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11.15 बजे उनकी टीम को एक युवती के यमुना में कूदने की सूचना मिली। तिमारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में युवती की पहचान न्यू सीलमपुर, गुरुद्वारे वाली गली निवासी छाया के रूप में हुई।
छाया यहां अपने परिवार के साथ रहती थी।करीब दो साल पहले छाया ने चरणजीत उर्फ नितिन नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। अब उसने ऐसा कदम क्या उठाया, इसकी पड़ताल की जा रही है। चरणजीत रैपिडो चालक है। पुलिस ने उसके पति को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal