दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग की आज आई रिपोर्ट में इतने फीसदी सैम्पल में मिला ओमिक्रोन

नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग की आज आई रिपोर्ट में दिल्ली में 46 प्रतिशत सैम्पल में ओमिक्रोन मिला है। इनमें कई ऐसे लोग हैं जिनका कोई यात्रा विवरण नहीं है। जैन ने साफ किया कि एयरपोर्ट से आने वाले लोगों के अलावा यहां दिल्ली के लोगों में भी ओमिक्रोन के मामले मिल रहे हैं।

इसलिए दिल्ली में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है और कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले डराने लगे हैं। खासकर दिल्ली और मुंबई में स्थिति चिंताजनक है। पिछले तीन दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों महानगरों में एक दिन में ही मामले दोगुना हो रहे हैं। समग्र रूप से पूरे देश में संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल आ रहा है।

राजधानी में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई है। ये सात माह बाद आने वाले नए मामलों और संक्रमण दर की सर्वाधिक संख्या हैं। इससे पहले 29 मई को कोरोना के 956 मामले मिले थे, जबकि संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत थी। बता दें कि मंगलवार को 496 और सोमवार को करीब 250 नए मामले मिले थे।

एयरपोर्ट पर 115 लोग संक्रमित मिले: राहत की बात यह है कि 24 घंटे में राजधानी में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 344 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एयरपोर्ट पर 115 लोग संक्रमित पाए गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

24 दिन में आठ गुना बढ़ा संक्रमण: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला पांच दिसंबर को सामने आया था। उस दिन संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत थी। इसके बाद से अब तक कोरोना के 3,744 मामले आ चुके हैं। वहीं, पांच दिसंबर की तुलना में अब तक संक्रमण दर आठ गुना बढ़ी है।

करीब छह गुना बढ़े सक्रिय मरीज : दिल्ली में सक्रिय केसों की संख्या 2,191 हो गई है। पांच दिसंबर को 370 सक्रिय मरीज थे। इसके बाद से अब तक यह संख्या छह गुना बढ़ी है। अभी अस्पतालों में 200 मरीज हैं। इनमें 55 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अधिकतर मरीजों को संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। 1,068 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार के कई प्रतिबंधों के बाद भी ओमिक्रोन की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के 25 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 263 पर पहुंच गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com