दिल्ली में जलमग्न हुई सड़के, सीएम केजरीवाल ने ट्विट कर कही ये बात

नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून के आगमन के बीच गर्मी से राहत तो हर साल एक साथ जलभराव की समस्या भी पैदा हो जाती है. दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। कई किलोमीटर लंबी सड़कें जाम हो जाती हैं। कई जगह लोगों के घरों में पानी भर गया है। अब मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में विश्वस्तरीय जल निकासी व्यवस्था बनाने का फैसला किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, मानसून को देखते हुए दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी, आई एंड एफसी के साथ समीक्षा बैठक की गई।

इसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य बिंदुओं पर भी मिंटो रोड जैसा सिस्टम बनाया जाएगा। इसके साथ ही नालों और सीवरों की नियमित सफाई की जाएगी और दिल्ली में विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com