अभी-अभी: दिल्ली में ही छिपी बैठी है राम रहीम की राजदार हनीप्रीत, और नेपाल में हो रही थी तलाश

बलात्कारी राम रहीम को 20 साज की सजा होने के बाद से ही गायब चल रही उनकी राजदार हनीप्रीत के दिल्ली में होने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आज वह दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल के लिए याचिका दायर करेगी।अभी-अभी: दिल्ली में ही छिपी बैठी है राम रहीम की राजदार हनीप्रीत, और नेपाल में हो रही थी तलाश
यही कारण है कि हरियाणा पुलिस दिल्ली में जगह-जगह पर हनीप्रीत की तलाश में छापेमारी कर रही है। हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य का कहना है कि आज वो दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल के याचिका दायर करेंगे और तीन हफ्ते के लिए गिरफ्तारी से छूट मांगेंगे।

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार वकील प्रदीप आर्य का दफ्तर दिल्ली के लाजपत नगर में है और वहां कल हनीप्रीत आई थी।

जारी क‌िया ये बयान

फाइल

गौरतलब है कि हनीप्रीत तब से ही गायब है जब 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को सजा सुनाई थी। पुलिस उसे अलग अलग प्रदेश में यहां तक कि नेपाल में भी तलाश कर चुकी है।

अब हनीप्रीत के वकील के हवाले से उसका बयान सामने आया है। हनीप्रीत ने कहा है‌ कि वह पूरी तरह से निर्दोष है। उस पर साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। पंचकूला में हुई हिंसा में उसकी कोई साजिश नहीं थी। वह कहीं नहीं भागी। वह सुरक्षा कारणों की वजह से सामने नहीं आई थी, उसे डर लग रहा था।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com