दिल्ली के अलीपुर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। जहां शव को जलाने की कोशिश हुई है। मंदिर के पास झाड़ियों में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
अलीपुर के हिरणकी गांव के पास सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। सड़क के किनारे झाड़ियों में अधजली लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को आपसी रंजिश में हत्या करने का शक है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार सुबह अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश 35 से 40 साल के बीच के युवक की लग रही थी। छानबीन में पता चला कि युवक के सिर में एक गोली मारी गई है। उसके बाद शव को जलाकर साक्ष्य खत्म करने की कोशिश की गई है।
स्थानीय पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। पुलिस को मौके से एक खोखा मिला है। आशंका है कि युवक को यहां लाने के बाद हत्या की गई है। पुलिस गैंगवार की बात से इन्कार कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal