दिल्ली में आज से ख़त्म हुआ लॉकडाउन, जानें किन चीजों पर मिली छुट और किन चीजों पर पाबंदी…

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट कुछ हदतक कम होने की वजह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली में सोमवार से कई क्षेत्रों में छूट मिल रही है, बाजार-मेट्रो जैसी ज़रूरी चीज़ें खुलने लगी हैं. 

हालांकि, अभी कोरोना का संकट टला नहीं है ऐसे में अनलॉक में कुछ ही छूट दी गई है. अभी भी कई ऐसी चीज़ें या क्षेत्र हैं, जहां पर पाबंदी लगाई गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में परिस्थितियों के हिसाब से छूट को बढ़ाया जा सकता है. 

अनलॉक की प्रक्रिया के बीच दिल्ली में अभी क्या-क्या बंद है, ये लिस्ट देख लीजिए…

1.    मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क. 
2.    रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी, सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत.
3.    साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलेंगी. 
4.    एंटरनेटमेंट फील्ड से जुड़ी कोई अन्य दुकान या जगह भी बंद रहेंगे. (गेमिंग सेंटर्स आदि)
5.    स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे. 

6.    बेवजह बाहर घूमने-फिरने पर अभी भी रोक.
7.    पार्क, गार्डन अभी भी बंद हैं, यहां घूमने पर रोक. 
8.    कंटनेटमेंट ज़ोन में किसी तरह की छूट नहीं है, यानी जहां केस ज्यादा है वहां लॉकडाउन लगा हुआ है. 
9.    सैलून, ब्यूटी पार्लर अभी बंद ही रहेंगे. 
10.  शराब की दुकानें भी ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी, लेकिन वहां पर बैठकर पीने पर पाबंदी है सिर्फ ले जा सकेंगे. 

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दिन 400 से कम नए केस सामने आए, वहीं अब एक्टिव केस की संख्या भी पांच हज़ार के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. धीरे-धीरे पाबंदियों को हटाया जाएगा, हालांकि मुख्यमंत्री ने चेताया है कि सभी नियमों का पालन करें, मास्क पहनें. अगर केस बढ़े तो फिर पाबंदी लगाई भी जा सकती है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com