दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- जलसंकट खत्म करने की पूरी तैयारी

विधानसभा में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली का वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पिछली सरकार में पूरी तरह से खराब हो चुका था। हम पानी की लीकेज को खत्म कर रहे हैं। इसके लिए बजट में भी प्रावधान रखा गया है।

सरकार ने जलसंकट दूर करने के लिए समर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके अलावा जलापूर्ति सुचारू रखने के लिए हर क्षेत्र में नोडल अफसरों की तैनाती की जा रही है। हर दूसरे-तीसरे दिन जलापूर्ति के संबंध में बैठक की जा रही है। यह जानकारी जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में जलस्तर अच्छा है और जहां मीठा पानी उपलब्ध है, वहां अधिक ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जहां टैंकर की जरूरत होगी, वहां टैंकर सेवा को और मजबूत किया जाएगा। पहले टैंकरमें केवल एक ड्राइवर होता था, लेकिन अब दो तैनात किए जाएंगे ताकि जलापूर्ति में कोई रुकावट न आए। जल संकट से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की पहचान कर इंतजाम किए जा रहे हैं।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जलापूर्ति में किसी भी तरह की अनियमितता को तुरंत दूर किया जाए और लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो। जल वितरण को लेकर कोई भेदभाव न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए हर क्षेत्र में नोडल अफसर तैनात किए जा रहे हैं। जबकि नोडल अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जलापूर्ति की निगरानी करें और किसी भी समस्या की रिपोर्ट सीधे हमें दें। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली का वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पिछली सरकार में पूरी तरह से खराब हो चुका था। हम पानी की लीकेज को खत्म कर रहे हैं। इसके लिए बजट में भी प्रावधान रखा गया है। मुनक नहर खुली है जिससे लीकेज की बड़ी समस्या है। इसे सुधारने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में पानी को लेकर सक्रिय माफिया को रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

आप विधायकों पर कसा तंज
विधानसभा में को जलसंकट और सीवर की समस्या को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने आप सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि राजधानी में कोई ऐसी विधानसभा नहीं है जहां पानी और सीवर की समस्या न हो। आप ने दस साल तक केवल झूठे वादे किए और जल व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। आप विधायक खुद पानी और सीवर की समस्याओं को लेकर परेशान हैं, लेकिन जब वे शिकायत लेकर आते हैं, तो पहले यही कहते है कि आपको मेरी कसम, नाम मत लेना। इस पर तंज कसते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर उन्होंने नाम लिया तो उनकी कसम टूट जाएगी।

उन्होंने आतिशी पर निशाना साधते हुए ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, तो आतिशी नाच रहीं थीं, क्योंकि भाजपा अब दिल्ली में पानी भी देगी और सीवर भी साफ करवाएगी। इस बीच आप विधायकों ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताया। विधायक संजीव झा ने जवाब देते हुए कहा कि सदन में हवा-हवाई बातें नहीं होनी चाहिए।

आप सरकार ने जलापूर्ति को राजनीतिक एजेंडा बनाया था
प्रवेश वर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक कुलदीप सोलंकी के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता को निर्बाध जलापूर्ति देना है। पानी अब किसी विशेष इलाके या पार्टी का नहीं होगा, बल्कि हर दिल्लीवासी को समान रूप से मिलेगा। आप सरकार ने जलापूर्ति को भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बना लिया था, जहां उनके विधायक थे, वहां पानी की सप्लाई जोड़ दी गई, लेकिन बाकी इलाकों में जनता को पानी से वंचित रखा गया। हमें इसकी कई शिकायतें मिली हैं, जिन्हें हम सही कर रहे हैं। अब पूरी दिल्ली में जनसंख्या के आधार पर पानी का समान वितरण किया जाएगा। अब न कोई भेदभाव होगा, न कोई जल संकट। हर दिल्लीवासी को पर्याप्त और साफ पानी मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com